» ऑनलाइन फॉर्म सहायता हेतु कॉल सेंटर नंबर :- +91 7974787729 (समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक),   Email : djmsbpl.info@gmail.com . » अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन ” टोंग्या जी वाला ” दिनांक 16, 17 एवं 18 दिसम्बर 2023 कार्यालय स्थल: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर चौक, टी.टी नगर, भोपाल (462003) - मध्य प्रदेश | » अधिक जानकारी के लिय संपर्क करें : +91 9993374517, 9425374384, 9425010200, 9826019837, 9300473631, 7974787729

मन की बात

उहमारे व आपके बच्चे और बच्चियां उच्चशिक्षित है एवं दूर दराज पर अकेले रहकर देश की सेवा कर रहे है। जब लड़के और लड़कियों को साथ काम करते देखते हैं तो, ऐसे में उनके भटकने की संभावना रहती है। जिसके लिये स्वयं युवक-युवतियो के साथ हम अभिभावक गण भी पूरी तरह से जिम्मेदार है। हमारे समाज के सभी सदस्यो से निवेदन है कि वे अपने पुत्र-दामाद के चयन में मात्र उनके गुण कार्यक्षमता को ही प्राथमिकता दे ना कि अन्य अपेक्षाओ को ।

हमें समाज में एक अन्य विसंगती भी नजर आ रही है वह है अपनी पुत्रियों के विवाह हेतू महानगरो बड़े शहरो के अतिरिक्त अन्य छोटे नगरो के युवक प्रत्याशियो के बारे में उपेक्षा के विचार से प्राय: युवतियां स्वयं भी छोटे नगरो में अपने विवाह से इंकार कर देती है। उनकी नजर में मात्र मेट्रोपोलिटन सिटी ही रहने के लायक है जबकि बड़े शहरो में हालत यह है कि सम्भवता: पडौसी भी एक दूसरे से अपरिचित रहते है, काम की भागम-भाग, एक दूसरो के सुख-दुख में सम्मलित होने के लिये समय भी मुश्किल से निकाल पाते है। बढ़ता हुआ प्रदूषण, आप कितने भी धनाढ़य हों को्ई पहचानता नही है पूरा जीवन ही भागदौड़ एवं संघर्ष में ही व्यतीत होता है। जबकि छोटे शहरो में जीवन प्राय: शांत सौहार्दपूर्ण होता है एवं परस्पर सम्मान की भावना भी ज्यादा रहती है, सभी के पास चार पहिया वाहन है, शहरों तक व्यवसाय या सर्विसेस के लिए आते हैं और शुद्ध हवा, खान-पान, शांति पूर्ण वातावरण, ग्रामीण क्षेत्र में ही है, बड़े शहर में नहीं। अभी फिलहाल तो स्थति यह है कि जो उच्च व्यवसाय हेतु बाहर जाते है उनमें से अनेक अन्य सम्प्रदाय में विवाह कर लेते है, एक छोटे नगरो के युवक मजबूरी में ही अन्य समाज में विवाह करने हेतू मजबूर होगे। कृप्या मनन करे चिन्तन करे एवं ऐसा ना होने देने के लिये सकंल्प लें तभी हमारा आपका एवं समाज का भविष्य उज्जवल एवं प्रगतिशील रहेगा। अन्त में सभी स्वजातीय बन्धुओ से अभिवादन कर निवेदन करूंगा कि हमारा आश्य़ किसी भी सम्मानीय को आहत करना नही है यदि किसी सम्मानीय को बुरा लगा हो तो हम सरल ह्रदय से क्षमा चाहते है।

समिति द्वारा प्रकाशित जैन मिलन पत्रिका समाज के कर कमलो में लोकार्पित है जिससे आप अपना अमूल्य समय बचाकर आपाधापी दौड-धूप वाली जिन्दगी में सरलता से बहु / दामाद का चयन कर सके ।

इस परिचय सम्मेलन में भारी प्रविष्टिय़ॉ देकर सहभागिता प्रदान कर तथा भोपाल पधारकर दुनिया के इस सबसे बडे एवं स्थापित परिचय सम्मेलन को सफल एवं सार्थक बनाने में आप स्वजातीय बन्धुओ ने जो अमूल्य योगदान दिया है इसके लिये हम अत्यन्त आभारी है ।

इंजी. विनोद जैनमो.: +91 9425374384
प्रभात जैन चक्रवर्तीमो.: +91 9626019837
आदित्य जैन "मनया"मो.: +91 9826430536